रेस-3 से डेजी शाह का ये डायलॉग वायरल, इंटरनेट पर ऐसे उड़ रहा मजाक
रेस-3 के ट्रेलर से डेजी शाह का एक डायलॉग चर्चा में बना हुआ है. इस डायलॉग को लेकर कई...सलमान खान की फिल्म रेस-3 चर्चा में बनी हुई है. जबसे फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ है, सलमान के स्टंट पर खूब memes वायरल हो रहे हैं. इसमें हालिया नाम डेजी शाह का जुड़ गया है. ट्रेलर में दिखाए गए डेजी के डायलॉग पर सोशल मीडिया क्रेजी हो गया है.
दरअसल, ट्रेलर के एक सीन में डेजी कहती हैं, हमारे बिजनेस पर कोई नजर डाले वो हमें बर्दाश्त नहीं. Our business is our business, none of your business. मतलब हमारा बिजनेस हमारा बिजनेस है, इससे तुम्हारा कोई मतलब नहीं है. बस यही डायलॉग सोशल मीडिया पर ट्रेंड में आ गया है. सलमान की रेस 3 का एक और एक्शन पैक्ड ट्रेलर
इस डायलॉग को लेकर कई सारे मीम्स वायरल हो रहे हैं. लोग इसे डेजी का सबसे मुश्किल डायलॉग बता रहे हैं. लोटपोट कर देने वाले ये मीम्स और जोक्स फैंस द्वारा खूब पसंद किए जा रहे हैं. वैसे देखा जाए तो इससे फिल्म को प्रमोशन ही मिल रहा है.
from आज तक https://ift.tt/2IF1xGI
Comments
Post a Comment