
अमारा राजा (Amara Raja) बैटरीज के चौथे क्वार्टर के उम्मीद के मुताबिक नतीजे नहीं आने का असर कंपनी के स्टॉक प्राइस पर भी पड़ा है। सोमवार को कंपनी का स्टॉक प्राइस 9 फीसदी गिरकर 756.45 रुपए के लेवल पर पहुंच गया। कंपनी का स्टॉक 7 नवंबर 2017 को 52 सप्ताह के लो लेवल पर था। तब स्टॉक प्राइस 664.55 रुपए के लेवल पर पहुंच गया था।
from RSS Feed – Money Bhaskar https://ift.tt/2KFho94
Comments
Post a Comment