दुनि‍या के सबसे अमीर ने चीन में सीखे दो सबक, इसलि‍ए इंडि‍या में हो रहे हैं सफल

जेफ बेजोस ने बीते साल बताया था कि‍ उन्‍होंने चीन में एक अहम पाठ सीखा है जि‍से वह भारत में दोहराना नहीं चाहते। वह है ज्‍यादा एग्रेसि‍व नहीं होना और पर्याप्‍त इन्‍वेस्‍टमेंट नहीं करना। इसी वजह से चीन में अमेजन को सफलता नहीं मि‍ल पाई।
नई दि‍ल्‍ली। चीन में नि‍राशाजनक परि‍णामों के बाद दुनि‍या के सबसे अमीर व्‍यक्‍ति‍ और अमेजन के फाउंडर जेफ बेजोस भारत में अपनी जीत को पुख्‍ता करना चाहते हैं। यही वजह है कि‍ जेफ बेजोस ने भारतीय ई-कॉमर्स मार्केट के लि‍ए एग्रेसि‍व स्‍ट्रैटजी बनाई है। चीन में अमेजन को सफलता नहीं मि‍ल पाई है, ऐसे अब वह भारत पर बड़ा दांव लगाने को तैयार हैं। फोर्ब्‍स की रि‍पोर्ट के मुताबि‍क, सि‍टी रि‍सर्च की नई रि‍पोर्ट के लेखक मार्क मे और हू यान ने लि‍खा है की जेफ बेजोस ने बीते साल बताया था कि‍ उन्‍होंने चीन में एक अहम पाठ सीखा है जि‍से वह भारत में दोहराना नहीं चाहते। वह है ज्‍यादा एग्रेसि‍व नहीं होना और पर्याप्‍त इन्‍वेस्‍टमेंट नहीं करना। इसी वजह से चीन में अमेजन को सफलता नहीं मि‍ल पाई। इंडि‍या के लि‍ए एग्रेसि‍व है अमेजन सि‍टी ने कहा कि‍ यही वजह है कि‍ अमेजन इंडि‍या के इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर और ग्रोथ को बनाने के लि‍ए अमेजन 5 अरब डॉलर का इन्‍वेस्‍टमेंट करने के लि‍ए प्रति‍बद्ध है। कंपनी के पास पहले से ही 42 फुलफि‍लमेंट सेंटर्स, 150 डि‍लि‍वरी स्‍टेशन और 25 सोर्टेशन सेंटर्स हैं। रि‍पोर्ट के मुताबि‍क, अगले साल भारत का ई-कॉमर्स सेक्‍टर बढ़कर 202 अरब डॉलर का हो जाएगा। भारत में 70 अरब डॉलर हो जाएगा अमेजन का जीएमवी भारत में अमेजन ने 2013 में एंट्री की थी लेकि‍न अब तक उसे मुनाफे का इंतजार है। लेकि‍न कंपनी ने भारतीय ई-कॉमर्स मार्केट के करीब 30 फीसदी मार्केट पर कब्‍जा कर लि‍या है और वह 2027 तक 23 फीसदी की सालाना ग्रोथ को हासि‍ल कर सकती है। इसका मतलब है कि‍ अमेजन इंडि‍या का ग्रॉस मर्चेंडाइज वॉल्‍यूम (जीएमवी) 70 अरब डॉलर तक पहुंच जाएगा और रेवेन्‍यू 11 अरब डॉलर। भारतीय ई-कॉमर्स मार्केट का यूनि‍क फीचर सि‍टी के मुताबि‍क, भारतीय ई-कॉमर्स मार्केट का एक यूनि‍क फीचर यह है कि‍ कानूनी लि‍हाज से ई-कॉमर्स कंपनी केवल मार्केटप्‍लेस के तौर काम कर सकती है। ई-कॉमर्स कंपनि‍यों के लि‍ए भारत में काफी संभावनाएं हैं। 1.3 अरब लोगों के देश में केवल करीब 6 फीसदी व्‍यस्‍क जनसंख्‍या के पास क्रेडि‍ट कार्ड है और यह मामला सालाना 25 फीसदी की रफ्तार से बढ़ रहा है। भारत में 4.8 करोड़ इंटरनेट यूजर्स हैं और यह भी 25 फीसदी की ग्रोथ रेट से बढ़ रहे हैं। भारत के लि‍ए जेफ बेजोस के इरादेमौजूदा समय में फ्लि‍पकार्ट और उसकी सब्‍सि‍डयरी मिंत्रा 7.5 अरब डॉलर का एनुअल जीएमवी हासिल कर रही है। वॉलमार्ट के 16 अरब डॉलर इन्‍वेस्‍टमेंट के साथ कंपनी तेजी से बढ़ सकती है, खासतौर से कंपनी ग्रोसरी सेगमेंट का वि‍स्‍तार कर सकती है। सि‍टी के अनुमान के मुताबि‍क, अमेजन इंडि‍या करीब 5 अरब डॉलर जीएमवी के साथ दूसरे नंबर पर है। इसका यह भी मतलब है कि‍ अमेजन को एग्रेसि‍व होने की जरूरत है और यही सीईओ जेफ बेजोस के इरादे भी हैं।
from RSS Feed – Money Bhaskar https://ift.tt/2wXxrwO

Comments

Popular posts from this blog

Business Ideas PRIVACY POLICY

All App Privacy policy