चीन के इस लाइब्रेरी में मिनी स्कर्ट पहनने पर प्रतिबंध हटा

चीन की एक यूनिवर्सिटी ने लाइब्रेरी में छात्राओं के मिनी स्कर्ट और हॉट पैंट पहनकर आने पर रोक लगाने के...

चीन की एक यूनिवर्सिटी ने लाइब्रेरी में छात्राओं के मिनी स्कर्ट और हॉट पैंट पहनकर आने पर रोक लगाने के अपने आदेश को वापस लेते हुए माफी मांगी है. एक छात्र की शिकायत के आधार पर यह नियम लागू किया गया था. छात्र ने शिकायत में कहा था कि ऐसे कपड़े ‘शैक्षिक वातावरण के लिए हानिकारक हैं और ये एक प्रकार का यौन उत्पीड़न है.’
अब रद्द कर दिए गए इस नियम के तहत छात्राओं को 50 सेंटीमीटर से छोटी स्कर्ट और पैंट पहने पर रोक लगा दी गई थी. सरकारी समाचार पत्र ‘ग्लोबल टाइम्स’ ने ‘हुनान एग्रीकल्चरल यूनिवर्सिटी’ के हवाले से कहा, ‘हाल ही में की गई कार्रवाई के चलते हुई असुविधा एवं खलल के लिए हम माफी चाहते हैं.’
उसने कहा, ‘हम प्रबंधन को अनुकूलित करने, सेवाओं की क्वॉलटी में सुधार करने और बेहतर अकादमिक वातावरण बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं.’ ‘हुनान एग्रीकल्चरल यूनिवर्सिटी ’ के स्टाफ के एक सदस्य ने कहा कि छात्र अब सभी तरह के फैशनेबल कपड़े पहने सकते हैं बशर्त कि कपड़े बेहद छोटे नहीं हों. ये नियम पहले ही रद्द कर दिया गया है.
from आज तक https://ift.tt/2rXHMUK

Comments

Popular posts from this blog

Business Ideas PRIVACY POLICY

All App Privacy policy