NCLAT का भूषण स्टील के अधिग्रहण पर रोक लगाने से इनकार
बेंच ने कहा कि यह कानून फैसला करेगा, लेकिन हम प्रक्रिया को रोक नहीं सकते हैं। यह रिजॉल्यूशन प्रोसेस मामले के अंतिम परिणाम के अधीन होगा। बेंच ने इस मामले को 30 मई को लिस्ट करने का निर्देश दिया और सभी पक्षों को एक हफ्ते में अपना जवाब दर्ज करने को कहा है। टाटा स्टील की हुई भूषण स्टील
टाटा स्टील ने 35,200 करोड़ रुपए के कर्ज के सेटलमेंट के साथ औपचारिक तौर पर भूषण स्टील का अधिग्रहण किया है। अब कंपनी का भूषण स्टील की 72.65 फीसदी हिस्सेदारी पर कंट्रोल होगा। इस सौदे के साथ भूषण स्टील इनसॉल्वेंसी और बैंकरप्सी प्रॉसेस से सफलतापूर्वक गुजरने वाली पहली कंपनी बनी है।
35,200 करोड़ रुपए के कर्ज का होगा सेटलमेंट
टाटा स्टील ने कहा कि रिजॉल्यूशन प्लान की शर्तों के तहत भूषण स्टील के फाइनेंशियल क्रेडिटर्स के साथ 35,200 करोड़ रुपए का सेटलमेंट किया जा रहा है। कंपनी ने कहा, बीएनपीएल ने 158.89 करोड़ रुपए इक्विटी और 34,973.69 करोड़ रुपए के इंटर-कॉरपोरेट लोन के माध्यम से भूषण स्टील में निवेश किया है। इसके अलावा बीएनपीएल द्वारा भूषण स्टील के फाइनेंशियल क्रेडिटल्स को 100 करोड़ रुपए का भुगतान किया जाएगा।
from RSS Feed – Money Bhaskar https://ift.tt/2KDE6hR
Comments
Post a Comment