NSE किंगफिशर समेत 16 कंपनियों को करेगी डीलिस्ट

लिडिंग स्टॉक एक्सचेंज NSE (एनएसई) ने विजय माल्या की कंपनी किंगफिशर एयरलाइंस और प्लेथिको फार्मा समेत 16 कंपनियों को 30 मई से डीलिस्ट करने का निर्णय लिया है। एनएसई ने यह कदम बीएसई द्वारा 11 मई से 200 से ज्यादा कंपनियों को डीलिस्ट किए जाने के बाद उठाया है। इन शेयरों में छह महीने से अधिक समय से ट्रेडिंग निलंबित था। यह निर्णय उस समय आया है जब अथॉरिटीज लिस्टेड और अनलिस्टेड शेल कंपनियों पर अवैध फंड फ्लो के लिए कथित तौर पर इस्तेमाल किए जाने का आरोप है।

from RSS Feed – Money Bhaskar https://ift.tt/2IYfVgW

Comments

Popular posts from this blog

Business Ideas PRIVACY POLICY

All App Privacy policy